जालंधर के 19638 युवा पहली बार करेंगे मतदान

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 05:49 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में जालंधर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को चुनाव सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष सारांश संशोधन के बाद तैयार किए गए 9 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची सौंपी। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचियां सौंपते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विशेष सारंगल ने कहा कि सूचियां चुनाव आयोग द्वारा पूरी तरह से ईवीपी के तहत जिले में पूरी तरह से प्रक्रिया के बाद तैयार की गई हैं।

उन्होंने कहा कि जालंधर में 19638 नये मतदाताओं के साथ कुल 16, 21,161 मतदाता हैं जिनमें 844619 पुरुष, 776516 महिला और 26 अन्य जेन्डर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, ई.आर.ओ. के कार्यालय और यहां तक कि संबंधित मतदान केंद्रों पर बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News