नशीली गोलियों की सप्लाई देने जा रहे 2 व्यक्ति काबू

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 09:51 AM (IST)

जालंधर (रमन, माही): नशीली गोलियों की सप्लाई देने जा रहे 2 व्यक्तियों को थाना मकसूदां की पुलिस ने नाकेबंदी दौरान अलग-अलग जगह से काबू किया है, जिनसे 200 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। काबू किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी बड़ा पिंड करतारपुर, अजय ढल्ल पुत्र बलदेव राज निवासी भुलत्थ के रूप में हुई है। थाना मकसूदां के प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. रघुनाथ पुलिस पार्टी के साथ लिदड़ां में नाकेबंदी दौरान चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक नौजवान गुरप्रीत सिंह, जो पैदल आ रहा था, पुलिस पार्टी को देख घबरा गया और भागने लगा।

शक के आधार पर उसे रोक कर तलाशी ली तो उसकी जेब से 100 नशीली गोलियां बरामद हुईं। इसी तरह सब-इंस्पैक्टर सीमा ने पुलिस पार्टी सहित नुस्सी से विधिपुर गांव की तरफ नाकेबंदी की थी। इस दौरान अजय ढल्ल, जो पैदल विधिपुर की तरफ से आ रहा था, को शक के आधार पर रोक कर उससे पूछताछ की तो उससे भी 100 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने दोनों पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

Anjna