जालंधर की बस्ती दानिशमंदा में कोरोना का मिला नया केस, 14 की रिपोर्ट नैगेटिव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 08:46 PM (IST)

जालंधर(रत्ता). विश्व के कई देशों में पूरी तरह फैल कर लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस का प्रकोप जालंधर में अभी थम नहीं रहा और दिन-प्रतिदिन इससे पीड़ित रोगियों की संख्य में वृद्धि होती जा रही है। मंगलवार को जालंधर में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस मिला, जबकि 14 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। इसके साथ ही अब तक मिले पॉजिटिव केसों की संख्या 25 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बस्ती दानिशमंदा में पड़ते क्षेत्र श्री गुरु रविदास मोहल्ला निवासी 72 वर्षीय जीत लाल की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जबकि पैंडिंग पड़ी रिपोर्ट्स में से 14 रोगियों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।मंगलवार को जिस रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है के बारे में सिविल अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि रोगी हार्ट व सांस की दिक्कत के कारण अस्पताल में दाखिल हुआ था।

Author

Riya bawa