एफ. एंड सी.सी. की बैठक में करीब 21 करोड़ के प्रस्ताव पारित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 09:24 AM (IST)

जालंधर (स.ह.): नगर निगम की सबसे महत्वपूर्ण एफ. एंड सी.सी. (फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी) की एक बैठक मेयर जगदीश राजा की अध्यक्षता में हुई, इस दौरान करीब 21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को क्लीयरैंस दे दी गई। बैठक दौरान सभी निगम अधिकारियों के अलावा कमिश्रर दीपर्वा लाकड़ा, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिन्द्र कौर, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, पार्षद ज्ञान चंद व पार्षद बंटी नीलकंठ उपस्थित थे।

बैठक में हुई चर्चा दौरान एक सोसायटी द्वारा भरे गए उस टैंडर को पास कर दिया गया, जिसमें ठेकेदार ने पहली बार 30 प्रतिशत और बाद में बहुत कम डिस्काऊंट भरा था। इस बाबत शिकायत ठेकेदारों ने ही मेयर को कर दी थी, जिसके बाद से यह कार्य पैंडिंग चला आ रहा था। सोसायटी द्वारा 20 प्रतिशत डिस्काऊंट आफर करने की अनुमति के बाद एफ. एंड सी.सी. ने इसे अलाट करने का फैसला लिया।

बैठक दौरान वरियाणा डम्प हेतु मशीनरी किराए पर लेने के प्रस्ताव को पैंडिंग रख लिया गया ताकि पुरानी फाइलों को देखकर फैसला लिया जा सके। वार्ड नं.-19 के एक पार्क के विकास कार्य के प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया, जबकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रखे जाने वाले स्टाफ के प्रस्ताव को भी पैंडिंग करके इस बारे अधिकार कमिश्रर को सौंप दिए गए।

Anjna