PICS: जालंधर के इस फार्म में एक साथ 22 ट्रैक्टर जलकर हुए राख, पढ़ें कैसे

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 04:04 PM (IST)

जालंधर(महेश): थाना सदर की पुलिस चौकी जालंधर हाइट्स के अधीन पड़ते गांव कादियांवाली में उदोपुर रोड पर स्थित संघा फार्म के अंदर शैड में खड़े 22 ट्रैक्टरों को आग लग जाने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही जालंधर कैंट के ए.सी.पी. मेजर सिंह एवं थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर रुपिंदर सिंह और जालंधर हाइट्स पुलिस चौकी के इंचार्ज जसवीर चांद मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए संघा फार्म के मालिक जंग बहादुर सिंह पुत्र हरदेव सिंह सिंगार निवासी गांव कादियांवाली ने बताया कि उन्हें रात को अचानक सूचना मिली थी कि उनके फार्म पर खड़े सभी ट्रैक्टरों को आग लग गई है। इसके तुरंत बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि सभी ट्रैक्टर जलकर राख हो चुके थे।

PunjabKesari

ए.सी.पी. मेजर सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक ट्रैक्टरों को आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू तो पाया गया लेकिन सभी ट्रैक्टर बुरी तरह से जलकर राख हो चुके थे। पुलिस ने अभी इस संबंधी कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari,

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News