कल 27 व्यक्ति जमानत पर होंगे रिहा

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 01:15 PM (IST)

जालंधर(महेश): ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन व संत समाज के संयुक्त प्रयासों से श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक मंदिर तुगलकाबाद को गिराए जाने के बाद 21 अगस्त के धरने के दौरान गिरफ्तार किए गए धरनाकारियों में से कुछ व्यक्तियों की जमानत गत दिनों मंजूर हो गई थी, जिनमें पंजाब के नानक सिंह, दिल्ली के सतीश कुमार व फरीदाबाद के नंदू सिंह शामिल हैं। इस दौरान ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय प्रधान संत सतविन्द्र हीरा, श्री चरण छोह गंगा सचखंड श्री खुरालगढ़ साहिब के प्रधान संत सुरेन्द्र दास, दिल्ली प्रधान ओम प्रकाश, बी.के. सिंह, जोगिन्द्र सिंह, भाई सुखचैन सिंह द्वारा उक्त तीनों युवकों का तिहाड़ जेल से बाहर आने पर स्वागत और सम्मान किया गया। 

संत सतविन्द्र हीरा ने बताया कि कल 27 व्यक्ति और जेल से रिहा होने जा रहे हैं। ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन द्वारा लड़ी जा रही कानूनी लड़ाई के कारण ही ये युवक जेल से बाहर आए हैं। उन्होंने बताया कि मिशन का एक प्रतिनिधिमंडल गत दिवस केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह से मिला था, जिन्होंने गिरफ्तार किए व्यक्तियों को जल्द से जल्द रिहा करवाने और श्री गुरु रविदास महाराज जी के ऐतिहासिक मंदिर को दोबारा उसी जगह पर बनाने का आश्वासन दिया था। जेल से आए युवकों ने संतों का आशीर्वाद लिया और उनके लिए लड़ी गई कानूनी लड़ाई को लेकर उनका आभार भी जताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News