उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनैक्शन इस्तेमाल करने वालों के मुफ्त रीफिल होंगे 3 सिलैंडर

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 09:39 AM (IST)

जालंधर(चांद): उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनैक्शन का उपयोग करने वालों के लिए कोरोना वायरस के इस समय में लगे कर्फ्यू के बीच राहत भरी खबर आई है।

तीनों ऑयल कम्पनियों (इंडेन ऑयल, भारत पैट्रोलियम तथा हिंदुस्तान पैट्रोलियम) ने घोषणा की है कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आते परिवारों की अब 3 सिलैंडरों की रीफिलिंग मुफ्त की जाएगी, जो अप्रैल से जून तक होगी। इसमें डिलीवरी लेने के 15 दिन बाद अगली बुकिंग का नियम भी लागू रहेगा। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आई.ओ.सी.) की असिस्टैंट मैनेजर उर्वशी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं की जरूरत को देखते हुए उक्त फैसला लिया गया है।ऑ

बैंक खातों में आएगा पैसा 
कम्पनियों के निर्देशानुसार उज्ज्वला योजना के नि:शुल्क भरे जाने वाले सिलैंडरों के पैसे गैस एजैंसियों के बैंक खाते में आएंगे। इसके बाद स्लिप जारी की जाएगी।

Vatika