सड़क पर घूम रही गाय को बस सहित 3 गाड़ियों ने मारी टक्कर, लगा जाम
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 01:06 PM (IST)

जालंधर(वरुण): पठानकोट रोड पर रेरू चुंगी के पास सड़क पर घूम रही गाय को एक बस ने टक्कर मार दी। जैसे ही गाय सड़क पर गिरी तो एक सफारी गाड़ी व बाद में स्विफ्ट डिजायर कार ने गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल गाय के बीच सड़क पर गिरे होने के कारण हाईवे पर जाम लग गया। लोगों की सूचना मिलते ही थाना नं.-8 की पुलिस व गौशाला के सदस्य मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गाय को रोड से साइड किया, जिसके बाद घायल गाय को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इसके पश्चात काफी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगा जाम खुलवाया गया। इस हादसे में कार को भी नुक्सान हुआ है।