बिना सुरक्षा उपकरणों के 30 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा दिया सेवादार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 11:36 AM (IST)

जालंधर (अमित): पंजाब रोडवेज की वर्कशाप के अंदर बने आधुनिक ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर मानवीय जीवन की कोई कीमत नहीं है जिस वजह से हर बार कैमरे ठीक करने के नाम पर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही लगभग 30-40 फुट ऊंचे टावर पर किसी न किसी व्यक्ति को चढ़ा दिया जाता है। 

सोमवार को ट्रैक पर लगे कैमरों में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए निजी कंपनी की टैक्नीकल टीम ने अपने किसी एक्सपर्ट की जगह ट्रैक पर काम करने वाले एक सेवादार को टावर पर चढ़ाकर उसकी जान को खतरे में डाल दिया।इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद किसी अधिकारी के ध्यान में मामला नहीं लाया गया और न ही टैक्नीकल टीम के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। कई बार सामने आई लापरवाहियों को देखते हुए कुछ समय पहले निजी कंपनी ने ट्रैक पर 2 सेफ्टी बैल्टें उपलब्ध करवाई थीं मगर उक्त बैल्टें केवल अलमारियों की शोभा बढ़ा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News