आज से मात्र 32 ट्रैफिक मुलाजिमों के हवाले शहर!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 02:22 PM (IST)

जालंधर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए जालंधर ट्रैफिक पुलिस के पास मात्र 32 मुलाजिम ही रह गए हैं। बुधवार को होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों के कारण जालंधर ट्रैफिक पुलिस में तैनात कुल 132 मुलाजिमों से 83 चुनावी ड्यूटी पर भेज दिए गए हैं जबकि 17 मुलाजिम आफिस वर्क के लिए फिक्स हैं।

हालांकि चुनाव खत्म होने के बाद सभी मुलाजिम वापस आ जाएंगे लेकिन 2 दिनों में ट्रैफिक पुलिस को मात्र 32 मुलाजिमों से ही काम चलाना पड़ेगा। इस दौरान शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से तो दो-चार होना ही पड़ेगा, इसके साथ-साथ फील्ड में रहने वाले मुलाजिमों पर वर्क प्रैशर भी होगा।

ए.सी.पी. ट्रैफिक जंग बहादुर शर्मा का कहना है कि चुनावी ड्यूटी में गए मुलाजिमों के जाने के बाद शहर में ट्रैफिक समस्या को फर्क तो पड़ेगा लेकिन वह खुद फील्ड में होते हैं। कोशिश रहेगी कि कहीं भी लोगों को परेशानी का सामना न करने पड़े। मुलाजिमों की कमी के बावजूद उन्होंने 32 मुलाजिमों को 2 दिनों तक और भी अच्छा परफार्म करने को कहा है।

Vatika