शहर में पहुंची 3500 एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटें, जल्द ही फिर शुरू होगा प्रोजैक्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 09:48 AM (IST)

जालंधर(खुराना): अकाली भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट प्रोजैक्ट को रद्द करके कांग्रेसी सरकार ने कई सालों के बाद अपना प्रोजैक्ट तो बनाया परंतु वह भी धीमी गति से ही चल रहा है।

इस प्रोजैक्ट को चाहे विधिवत रूप से शुरु कर दिया गया परंतु किसान आंदोलन के चलते कंपनी का माल दिल्ली में अटक गया परंतु अब पता चला है कि कंपनी के पास 3500 एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटें पहुंच चुकी है और बाकी माल भी छोटी गाड़ियों के माध्यम से आ रहा है। उधर निगम प्रशासन ने आने वाले एक-दो दिनों में शहर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नई एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू करने का फैसला लिया है।

सिंघु बॉर्डर पर है कंपनी का प्लांट
एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट प्रोजैक्ट का कॉंट्रैक्ट लेने वाली एच.पी.एल. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी का दिल्ली स्थित प्लांट बिल्कुल सिंघु बॉर्डर पर है जहां इन दिनों किसानों का धरना चल रहा है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि प्लांट के मेन गेट के ठीक बाहर किसान आंदोलन के चलते पानी के टैंकर व अन्य तरह के अवरोधक हैं, जिस कारण अब छोटी गाड़ियों के माध्यम से माल निकालना शुरू किया गया है।

Sunita sarangal