पंजाब पुलिस में 4000 नौकरियां निकलने की पोस्ट वायरल

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 09:08 AM (IST)

जालंधर: पंजाब पुलिस के लोगो के नीचे पुलिस में 4000 नौकरियां निकलने की पोस्ट को पंजाब पुलिस ने ट्वीट करके खारिज किया है। पंजाब पुलिस के ट्विटर अकाऊंट में इस पोस्ट पर फेक का लोगो लगाकर शेयर किया गया और इस तरह की गलत पोस्ट से अलर्ट रहने को कहा है।

वायरल करने वालों ने इस पोस्ट पर पंजाब पुलिस के लोगो के अलावा टैस्टों का भी जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि जनवरी 2019 में पंजाब पुलिस में 4000 मुलाजिमों की भर्ती खुलेगी। जिला पुलिस में 3000, आम्र्ड पुलिस में 678 व महिला पुलिस में 322 पोस्टें चाहिएं। आयु 18 से 25 साल की बताई गई है। इसके अलावा टैस्ट या इंटरव्यू के लिए योग्यताओं का भी जिक्र किया गया है। इस पोस्ट पर कोई सम्पर्क नंबर नहीं दिया गया है। 

जैसे ही मामला पुलिस के ध्यान में आया तो पंजाब पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि यह पोस्ट फेक है और भविष्य में भी ऐसी पोस्टों को इग्नोर करें। पुलिस में भर्ती सार्वजनिक तौर पर होती है जिसकी जानकारी मीडिया या फिर इश्तिहारों के माध्यम से दी जाती है।

Vatika