जिला जालंधर में 89 की रिपोर्ट कोरोना Positive, 4 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 04:47 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना वायरस खतरनाक रूप दिखाने लगा है। मंगलवार को जिले में 4 लोगों की मौत जबकि 89 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव रोगियों को ज्यादा रखना चाहिए स्वास्थ्य का ध्यान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, वह सबसे पहले इस बात का प्रयास करते है कि किसी तरीके से जुगाड़ लगाकर वह होम आइसोलेट हो जाएं और अधिकांश रोगी इस बात में सफल भी हो जाते है, जबकि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों को डॉक्टरों से लगातार परामर्श करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि अब कोरोना के कई ऐसे पॉजिटिव केस आ रहे है जिनमें लक्षण न होने के बावजूद कोरोना उनके लिए खतरनाक साबित हो रहा है। 

Vatika