खाली प्लाट में चल रहा था जुए का अड्डा, 4 जुआरिए पकड़े

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 10:24 AM (IST)

जालंधर(महेश): नंगल करार खां के एक खाली प्लाट में चल रहे जुए के एक अड्डे को परागपुर पुलिस चौकी के प्रभारी एस.आई. कमलजीत सिंह ने बेनकाब किया है। एस.एच.ओ. कैंट सुखदेव सिंह औलख ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त प्लाट में काफी समय से हर रोज जुआ खेला जा रहा है, जिस पर एस.आई. कमलजीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत वहां रेड की और मौके से 4 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया, उनसे 52 पत्ते ताश व 4035 रुपए बरामद हुए हैं।

इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह औलख ने बताया कि आरोपियों की पहचान सवारी लाल चुग्गा पुत्र गुलजारी लाल, हरबंस लाल पुत्र करतार राम, सुच्चा राम पुत्र गुरदीप राम तीनों निवासी नंगल करार खां व राम स्नेही पुत्र मूल चंद निवासी रणजीत एन्क्लेव दीप नगर जालंधर कैंट के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में गैम्बलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वर्णनीय है कि जब पुलिस जुआरियों को लेकर परागपुर चौकी पहुंची तो उन्हें छुड़वाने के लिए वहां बड़ी गिनती में क्षेत्र केे लोग पहुंच गए। उन्होंने केस न दर्ज करने की मांग भी की लेकिन पुलिस ने बनती कानूनी कार्रवाई करने में कोई ढील नहीं की।

Vatika