एकांतवास में रखे 8 सदस्यों में से कोरोना पॉजिटिव समेत 4 मैंबर दिल्ली फरार, पर्चा दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 10:30 AM (IST)

नूरमहल(शर्मा): मोहल्ला पासीयां के निवासी जतिंद्र कुमार के घर पर कुल 8 सदस्यों को एकांतवास में रखा गया था जिसमें से जतिंद्र कुमार के भाई खुशविंद्र, उनके पॉजिटिव पाए गए बेटे निश्चल शर्मा, उनकी पत्नी वंदना और निशे शर्मा दिल्ली फरार हो गए हैं। 

जिक्रयोग्य है कि खुशविंद दिल्ली से अपने परिवार सहित नूरमहल स्थित अपने भाई को मिलने के लिए आए जहां 21 मई को पूरे परिवार को एकांतवास में कर दिया गया। 25 मई को खुशविंद के परिवार के सैंपल लिए गए। 28 मई शाम को टैस्ट रिपोर्ट आनी थी। 28 मई प्रात:10 बजे ही खुशविंद अपने परिवार को लेकर दिल्ली रवाना हो गया। रिपोर्ट अनुसार खुशविंद का एक बेटा निश्चल शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिस कारण शहर अंदर सहम का महौल बना हुआ है। पुलिस की तरफ से गली को सील कर दिया गया है और उक्त चारों खुशविंद, वंदना, ईशांत और निशे के खिलाफ पर्च दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जतिंद्र के परिवार में से उनकी पत्नी मधु, 2 बेटे दिवांशू और लवी का आज स्थानिक सिविल अस्पताल में डा. सुशील कुमार और डा. गौरव कलेर कोरोना टैस्ट लिया गया जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News