फैक्टरी से तांबा व नकदी चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 02:54 PM (IST)

जालंधर (रमन): जनता कालोनी सूरानुस्सी रोड स्थित एक फैक्टरी में से तांबे के रोल व हजारों रुपए चोरी करने के मामले में थाना डिवीजन नं. 1 की पुलिस ने फैक्टरी में काम करने वाले 2 वर्करों को चोरी करने व 2 कबाडिय़ों को चोरी का माल खरीदने के दोष में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान धनेसर पुत्र मुरली राय निवासी बिहार हाल निवासी ईसा नगर, बैजनाथ शर्मा पुत्र राज नारायण शर्मा निवासी यू.पी. हाल निवासी जनता कालोनी, बल्ली हकीम राय पुत्र सुरेश राय निवासी बिहार हाल निवासी ईसा नगर जालंधर, तीर्थ पुत्र किशन लाल निवासी पटेल नगर मकसूदां के रूप में हुई है। थाना-1 की पुलिस ने बताया कि कैपसन इंडस्ट्री प्राइवेट लि. कंपनी के जनरल मैनेजर अतुलेश शर्मा पुत्र आनंद बिहारी लाल शर्मा निवासी लुधियाना ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कंपनी से पिछले दिनों तांबे के 4 रोल व 46 हजार रुपए तथा जरूरी सामान चोरी हो गया था, जिस संबंधी थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

जांच दौरान फैक्टरी में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक की तो उसमें सामान चोरी करते 2 व्यक्ति कैद हो गए, जो दोनों फैक्टरी में काम करते थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर धनेसर व बैजनाथ को पकड़ लिया। पूछताछ दौरान दोनों ने कबूल किया कि उक्त चोरी उन्होंने की है और चोरी किया हुआ तांबा उन्होंने जिंदा रोड के कबाड़ी तीरथ व बल्ली को 16 हजार रुपए में बेचा है। 

Anjna