टैक्नीशियन साथियों संग करता था मोबाइल टावरों की बैटरियां चोरी,4 काबू

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 12:51 PM (IST)

करतारपुर (साहनी): जिला जालंधर, कपूरथला व होशियारपुर क्षेत्रों में लगे ए.टी.सी. कम्पनी के मोबाइल टावरों पर लगी बैकअप बैटरियों की लगातार चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने काबू कर लिया है एवं मौके पर गाड़ी में पड़ी 16 बैटरियां भी बरामद कर ली हैं। आरोपी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों से हैं एवं इन्डस कम्पनी के टैक्नीशियन बताए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने जंडे सराय रोड (आलमपुर बक्का) के पास की गई नाकाबंदी दौरान जंडे सराय गांव की ओर से आ रही एक पिकअप (नं. पी.बी. 08 डी. एस. -1211) को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें 16 बैटरियां जोकि चोरी की थी, बरामद हुईं। इस दौरान गाड़ी में सवार सुरजीत कुमार शर्मा उर्फ काकू पुत्र रमेश चंद वासी तरकेड़ी थाना नदौन जिला हमीरपुर, इस्माइल मोहम्मद उर्फ मोनू पुत्र सरीफ दीन वासी गांव युनेरी थाना अंब जिला ऊना, शाहिद अली उर्फ सलमी पुत्र ईलमदिन वासी गांव गुजरेड़ा, थाना अंब जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) व राजू यादव पुत्र घनइया लाल वासी गांव सिरवट थाना सहोरतगढ़ जिला गोंड़ा के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरेपियों माना कि वे रात के समय टावरों से बैटरियां चोरी करते थे और उन्हें कबाड़ी को बेचते थे। गत करीब 3 माह में उन्होंने गांव रहीमपुर, सरायखास, बुलोवाल, जल्लोवाल कालोनी, डेयरीवाल, ट्रांसपोर्ट नगर, पठानकोट चौक में लगे ए.टी.सी. कम्पनी के टावरों से बैटरियां चोरी करके कबाड़ी को बेची है।

ए.टी.सी. कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड मुख्त्यार सिंह ने इन चोरियों की जानकारी दी थी कि ए.टी.सी. कम्पनी के मोबाइल टावर जो जालंधर, भोगपुर, कपूरथला, होशियारपुर के क्षेत्रों में लगे हैं, से गत कुछ दिनों में 200 के लगभग बैटरियां चोरी हो गई हैं। इन्डस कम्पनी के टैक्नीशियन सुरजीत कुमार ने अपने ए.सी. रिपेयर विंग के मैनेजर साइस अली, विवेक थान, शिव कुमार, इजमाइल खान पर शक जाहिर करते हुए बताया कि इन्होंने मिल कर गैंग बनाया हुआ है। इनके 2 और साथी शिव कुमार व विवेक खान उर्फ बंटू जोकि हिमाचल प्रदेश गए हुए हैं, को भी जल्द काबू किया जाएगा एवं जिस कबाडि़ए को ये बैटरियां बेचते थे उस पर भी कार्रवाई होगी। चारों आरोपियों का आज 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

Anjna