बिजली बिलों की 5.68 करोड़ की हुई नकद कलैक्शन

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 11:05 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): अगले 2 दिन सरकारी छुट्टी रहेगी जिसके चलते आज बिल करवाने के लिए बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता दफ्तरों में कैश काऊंटरों पर पहुंचे। आज विभाग को 5.68 करोड़ की कैश कलैक्शन हुई। इसी के साथ कैश काऊंटर खुलने के बाद बिलों के राजस्व ने 75 करोड़ का आंकड़ा पार किर लिया। 

सोमवार को भी विभिन्न डिवीजनों के इलाकों में बिल जमा करवाने की अंतिम तिथी थी, जिसके चलते दोबारा लंबी कतारें देखने को मिलेगी। सोमवार को रूटीन से अधिक कैश काऊंटर खोले जाएंगे ताकि जितना जल्द हो सके उपभोक्ता का बिल जमा कर सके। 

Vaneet