3 जिलों में लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 मैंबर काबू

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:55 PM (IST)

लोहियां खास: स्थानीय थाने की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब 3 जिलों में लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह के 5 मैंबरों को काबू कर लिया। 

एस.एच.ओ. सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरजीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी गांव ख्वाजा खड़क थाना घल्ल खुर्द जिला फिरोजपुर, बलविन्द्र सिंह उर्फ राजा पुत्र महिन्द्र सिंह, बग्गा सिंह उर्फ बग्गा पुत्र दर्शन सिंह दोनों निवासी गांव मंदर कलां थाना फतेहगढ़ जिला मोगा, गुरजंट सिंह उर्फ जट्टा पुत्र बग्गा सिंह गांव बेगोवाल थाना फतेहबाद जिला मोगा, सुखजिन्द्र सिंह उर्फ जग्गू पुत्र चम्बा सिंह वासी किशनपुरा थाना भाई कोट जिला मुक्तसर को काबू करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रमुख ने बताया कि उक्त काबू किए गए आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से 5 मोटरसाइकिल, सोने के गहने, &85 नशीली गोलियां, नकदी, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरे, लोहे के दातर, कृपाण, लोहे की राड व हथौड़ा आदि बरामद हुआ।


दरिया पार करके इलाके में देते थे वारदात को अंजाम
थाना प्रमुख सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों ने माना कि वह रात के अंधेरे में सतलुज दरिया को पार करके लोहिया खास इलाके में दाखिल होते थे और फिर वारदात को अंजाम कर वापस आ जाते थे। इस तरह ही 27 अक्तूबर की रात लोहिया थाने में पड़ते गांव गट्टी राय में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा गांव घल्ल खुर्द से इनोवा गड्डी, गांव करमूवाल से नकदी व सोने के आभूषण तथा गांव मंदर कलां से एक व्यक्ति से 18000 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

फरार आरोपियों की तलाश जारी
थाना प्रमुख सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि 5 आरोपियों के अलावा सेवक सिंह वासी गांव दोलेवाल थाना धर्मकोट जिला मोगा सहित अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है, जबकि उक्त काबू किए गए आरोपियों के खिलाफ घल्ल खुर्द, फतेहगढ़, पंजतूर, लोहिया, धर्मकोट में पहले ही अलग-अलग धाराओं के तहत पहले ही मामले बताए गए हैं। 

Vatika