कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने पर 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 10:33 AM (IST)

जालंधर (सुधीर/वरूण): कोरोना वायरस को लेकर चल रहे कर्फ्यू के दौरान आज भी शहर की सड़कें और हाईवे सूने दिखे, जबकि कुछ स्थानों पर घरों व सड़कों पर निकले रहे लोगों पर पुलिस ने नकेल कसी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कर्फ्य को लेकर शहर में पूर्ण रूप से सख्ती बरती जा रही है। वहीं आज कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के विभिन्न थानों में कफ्र्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सुखविंद्र सिंह निवासी अर्जुन नगर, गगनदीप सिंह निवासी पंजाब एवेन्यू, दविंद्र सिंह निवासी मिट्ठापुर, अजय कुमार निवासी लम्मा पिंड, रवि कुमार निवासी धीना के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने साफ कहा कि कफ्र्यू में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी व किसी को बख्शा नहीं जाएगा। 

अलावलपुर के 18 गांवों में पुलिस ने की एन.आर.आई. की शिनाख्त : अलावलपुर,(वर्मा): भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप से देश के लोगों को बचाने हेतु आरंभ किए गए प्रयासों के अंतर्गत जिला जालंधर के एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल एवं एस.पी. अंकुर गुप्ता के दिशा-निर्देशों के अनुसार थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. नरेश जोशी व अलावलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. परमजीत सिंह के नेतृत्व में 2 पुलिस पार्टियों ने अलावलपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत 18 गांवों में विदेशों से आए एन.आर.आई. की शिनाख्त की, ताकि उनको अस्पताल या घर में ही आईसोलेट किया जा सके। 

Vatika