ऑकलैंड इंटरनैशनल फ्लाइट से आए 5 यात्री रोपड़ तथा 11 जालंधर में क्वारंटइन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 06:01 PM (IST)

जालंधर(पुनीत): प्रशासन की इजाजत के चलते मोहाली एयरपोर्ट से इंटरनैशनल फ्लाइट से आने वाले ऑकलैंड के यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इनमें 5 यात्रियों को रैतवाड़ा  (रोपड़), जबकि 11 यात्रियों को जालंधर व आसपास रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इनकी चैकिंग में जुट गई है। इंटरनैशनल एयरपोर्ट से यात्रियों को लाने की ड्यूटी जालंधर डिपो-1 की लगाई गई है। वहीं, लॉकडाऊन के चलते आज तीसरे दिन बसों की सॢवस चालू हुई जिसे लेकर यात्रियों में खासा रूझान देखने को मिला। आऊट ऑफ स्टेट सॢवस बंद होने के कारण केवल पंजाब के अन्दर ही बसें चली। कुल 160 सरकारी बसें चली जबकि 26 प्राइवेट बसें चलाई गई, इसी तरह से पी.आर.टी.सी. 6 बसें 144 यात्री लेकर गंतव्य की और रवाना हुई। पंजाब रोडवेज की 154 बसों 3,288 यात्रियों ने सफर किया जिससे विभाग को 3,18,935 रुपए का नकदी प्राप्त हुई। 

आज जालंधर डिपो-1 की 37 बसों में सवार हुए 921 यात्रियों से विभाग को 96,964 रुपए, डिपो-2 की 34 बसों में सवार हए यात्रियों से विभाग को 86,265 रुपए प्राप्त हुए। वहीं दूसरे डिपोओं से जालंधर आई बसों की तादाद भी अधिक रही। अमृतसर-1 की 13 व अमृतसर-3 बसें 24 जालंधर बस अड्डे से यात्री लेकर रवाना हुई। मोगा की 4, पठानकोट की 7, होशियारपुर की 9 जबकि बटाला डिपो की 15 बसें जालंधर बस अड्डे से भेजी गई। नवांशहर के लिए 5 बसों में 69 यात्री सवार रहे। फिरोजपुर व पट्टी शहर के लिए कोई भी सवारी न होने के कारण इस रूट को सोमवार के लिए कैंसल कर दिया गया। मंगलवार को यात्रियों की डिमांड को लेकर बसें चालू कर दी जाएगी। लुधियाना डिपो की 10 जबकि जगराओं डिपो की 4 बसें बस अड्डे पहुंची। तरनतारन हेतू 2 बसें ही चलाई गई। 

Vaneet