आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 600 रोगी कैपीटोल अस्पताल में करवा चुके हैं सफल इलाज : डा. परुथी

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 03:22 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कैपीटोल अस्पताल नजदीक रेरू चौक, पठानकोट रोड में अब तक 600 रोगी अपना सफल इलाज करवा चुके हैं। अस्पताल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरैक्टर डा. सी.एम. परुथी व मैडीकल डायरैक्टर डा. हरनूर सिंह परुथी ने वीरवार को पत्रकार सम्मेलन के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उनके अस्पताल में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत हृदय रोगों, कैंसर व हड्डियों की बीमारियों का कैशलैस इलाज किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ई.सी.एच.एस., सी.जी. एच.एस., ई.एस.आई. एफ.सी.आई., बी.एस.एफ., रोल कोच फैक्टरी कपूरथला, हिमाचल सरकार, हिंदुस्तान पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लि. के साथ भी उनका अनुबंध है इसलिए इनके कर्मचारी भी यहां कैशलैस इलाज की सुविधा का फायदा उठाते हैं। डा. परुथी ने बताया कि उनके अस्पताल में हृदय रोगों, कैंसर, जोड़ बदलने एवं हर प्रकार के अन्य आप्रेशन तथा हर प्रकार की बीमारियों का इलाज अति-आधुनिक उपकरणों तथा तकनीकों से अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा किया जाता है। 

Reported By

Bhupinder Ratta