फिल्लौर से अरुणाचल की 650 पेटियां शराब बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 07:01 PM (IST)

जालंधरः पंजाब के फिल्लौर से पुलिस ने एक ट्रक से 650 पेटी अवैध शराब बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने बुधवार को बताया कि फिल्लौर थाना प्रभारी जतिंदर सिंह तथा नारकोटिक्स सेल जालंधर ने आज फिल्लौर के नजदीक सतलुज दरिया पुल पर एक विशेष नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से अरुणाचल प्रदेश की शराब की 650 पेटी बरामद की हैं।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक स्वर्ण सिंह को गिरफ्तार कर फिल्लौर पुलिस थाना में आबकारी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने फिल्लौर बस स्टैंड से जिम्बाव्बे की नागरिक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 450 ग्राम हेरोइन बरामद की है। महिला की पहचान अलीशा मोसास निवासी मवाजंक जिम्बाव्वे के तौर पर हुई है। माहल ने बताया कि महिला एक वर्ष पूर्व भारत आई थी तथा दिल्ली में रह रही है। दिल्ली पहुंचने पर उसका पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज गुम हो गए थे। वह दिल्ली से किसी तस्कर से हेरोइन लाकर पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर आपूर्ति करती थी।

पुलिस ने इस वर्ष अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 434 मामले दर्ज कर 37 महिलाओं सहित कुल 537 लोगों को गिरफ्तार कर 24 किलो 897 ग्राम अफीम, 1818 किलो चूरा पोस्त, 10 किलो 327 ग्राम हेरोइन, पांच किलोग्राम नशीला पदार्थ, 1900 नशीले टीके, 316252 नशीली गोलियां, 45935 नशीले कैप्सूल, एक किलोग्राम गांजा, छह किलोग्राम चरस बरामद किया है। इसके अलावा 96 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Mohit