गांव कल्याणपुर में 76वें वार्षिक जागरण का आयोजन, मुम्बई से आई अंजली सागर करेंगी माता रानी का गुणगान
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 08:07 PM (IST)

जालंधर : गांव कल्याणपुर में 76वां वार्षिक जागरण दिनांक 29-07-2025 को दिन मंगलवार रात 09:00 से सुबह 05:00 बजे तक करवाया जा रहा है। यह जागरण दुर्गा भजन मण्डली कल्याणपुर और सभी कल्याणपुर के निवासियों और सभी के सहयोग द्वारा किया जाता है। इस जागरण में अंजली सागर मुम्बई से माता रानी का गुणगान करने के लिए पहुँच रही है।
इसकी संबंधी जानकारी देते अंतर्राष्ट्रीय मानवा अधिकार संगठन के उत्तर भारत के डायरेक्टर अमनदीप मित्तल ने बताया कि 30-07-2025 को गांव की नगर फेरी होती है और नगर फेरी के दौरान जैसे माता चिन्तपुर्णी दरबार में सावन के महीने लंगर लगते हैं, वैसे ही श्रद्धालु भगतों द्वारा भी लंगर लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके दादा जी श्री नरंजन दास अग्रवाल जोकि दुर्गा मण्डली कल्याणपुर के प्रधान भी थे, उनकी याद में सभी परिवार वाले मिल कर सुबह 10:00 बजे दुर्गा भजन मन्दिर में शुरूआत के दौरान लगाते हैं। जब नगर फेरी खत्म होती है तो माता चिन्तपूर्णी के दरबार में झण्डा लेकर जाते हैं। इस दौरान वहां पर कुलफियों का लंगर भी लगाया जाता है।