प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों की 8 सम्पत्तियां सील

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 08:21 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर कार्रवाई को जारी रखते हुए ओल्ड होशियारपुर रोड पर 8 कमर्शियल सम्पत्तियों को सील कर दिया। यह कार्रवाई सुपरिंटैंडेंट महीप सरीन, भूपिन्द्र सिंह बड़िंग तथा भूपिन्द्र सिंह टिम्मी की देखरेख में हुई। इस दौरान कइयों ने टैक्स भी जमा करवा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal