जिले में 99,333 बच्चें को पिलाई गई पोलियो रोधी बूंदें

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 10:02 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पोलियो उन्मूलन हेतु जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय पल्स पोलियो राऊंड के पहले दिन विभाग की टीमों ने जिले भर में 5 वर्ष तक के 99,333 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाई गईं। इनमें से 60,412 बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों तथा 38,921 बच्चे शहरी क्षेत्रों के थे।

इस 3 दिवसीय पल्स पोलियो राऊंड का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर चावला व डिप्टी डायरैक्टर डा. लवलीन गर्ग ने कम्युनिटी हैल्थ सैंटर, दादा कालोनी में संयुक्त रूप से किया। सिविल सर्जन डा. चावला ने बताया कि विभाग ने इस राऊंड में कुल 2,43,044 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए 2097 टीमें गठित की गई हैं। 

उन्होंने बताया कि कुछ टीमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ईंटों के भट्ठे, स्लम क्षेत्रों, बन रही इमारतों में विशेष ध्यान रखेगी कि वहां पर 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियोरोधी बूंदें पीने से वंचित न रहे।इस अवसर पर आई.एम.ए. जालंधर के प्रधान डा. पंकज पाल, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुरिन्द्र कुमार, एपिडैमोलॉजिस्ट डा. सतीश कुमार सहित आई.एम.ए. के कई मैम्बर व विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Reported By

Bhupinder Ratta