मोदी और शाह को इस सिंगर ने कहे आपत्तिजनक शब्द, पहले भी दर्ज हो चुका देशद्रोह का मामला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:20 AM (IST)

जालंधर। ब्रिटिश-इंडियन सिंगर और रैपर हार्ड कौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री को अपशब्द और डरपोक कह कर एक बार फिर से विवादों से घिर गई हैं। इस मामले में उसे अपने ट्वीटर अकाउंट से हाथ धोना पड़ा है। इससे पहले भी देश के नेताओं को अपशब्द कहने को लेकर हार्ड कौर पर भारत में देश द्रोह का मामला दर्ज हो चुका है।

तरुण कौर ढिल्लन उर्फ हार्ड कौर एक ब्रिटनी-भारतीय रैपर और हिप-हॉप गायिका हैं। हार्ड कौर खुद को पहली भारतीय महिला रैपर कहती हैं।  हार्ड कौर का जन्म 29 जुलाई 1979 को उत्तर-प्रदेश कानपुर में हुआ था। छोटी उम्र में पिता की मृत्यू के बाद वह अपनी मां के साथ होशियारपुर आ गई थीं। साल 1991 में उनकी मां ने एक बिर्टिश नागरिक से शादी रचा ली और इंग्लैंड चलीं आई। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस चीफ मोहन भागवत के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने पर बाद कौर पर देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज है। यह सिंगर अक्षय कुमार की फिल्म पटियाला हाउस में भी एक्टिंग कर चुकी है।

Suraj Thakur