चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट  पुलिस ने जनता से मांगा सहयोग

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 08:52 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): शहर में बढ़ रही चोरी व लूटपाट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट  पुलिस ने शहरवासियों को शहर की कालोनियों, मोहल्लों व अन्य क्षेत्रों में लोहे के गेट, चौकीदार  व सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने की अपील की । 

ए.डी.सी.पी. सिटी 1 परमिंद्र सिंह भंडाल ने बताया कि लोगों के सहयोग से ही अपराध पर काबू पाया जा सकता है। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चोर-लुटेरों पर शिकंजा कसने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। अगर जनता भी पुलिस को सहयोग दे तो शहर में चोर-लुटेरों का खात्मा आसानी से हो सकता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि आम तौर पर कई घरों में रहते नौकरों की लोग पुलिस वैरीफिकेशन नहीं करवाते जिसके बाद कई नौकर ही चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं जबकि बाद में उन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है। कालोनी व मोहल्ले के प्रधान को थाना वाइज पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन कर क्षेत्र में रहते सभी नौकरों की वैरीफिकेशन संबंधी पुलिस के साथ तालमेल बनाना चाहिए।  

swetha