आज से खुल जाएगा जिमखाना क्लब का एक रैस्टोरैंट

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 03:08 PM (IST)

जालंधर(खुराना): कोरोना वायरस की दहशत के चलते जालंधर जिमखाना क्लब पिछले करीब 3 महीने से बंद पड़ा हुआ है। चाहे अनलॉक प्रक्रिया के तहत सरकारी हिदायतों के अनुरूप क्लब में लॉन टैनिस, बैडमिंटन, स्क्वॉश और टेबल टैनिस जैसी गेम्स दोबारा शुरू कर दी गई हैं परंतु इन गेम्स में भी भाग लेने के लिए बहुत ही कम क्लब सदस्य आ रहे हैं। ऐसे में अब जिमखाना क्लब ने अपने परिसर में कैटरिंग सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है जिसके चलते क्लब के एक रैस्टोरैंट को खोला जा रहा है। क्लब सैक्रेटरी तरुण सिक्का ने बताया कि इस प्रक्रिया दौरान भी कोरोना वायरस से संबंधित सभी निर्देशों व नियमों का पालन करना होगा और सदस्यों से भी यही अपेक्षा की जाती है। 

क्लब अपने सदस्यों को 6 महीने की फीस का डिस्काउंट दे 
कोरोना वायरस के चलते करीब 3 महीने बंद रहने से अब क्लब सदस्यों की निरंतर मांग उठ रही है कि क्लब मैनेजमैंट अपने सदस्यों को कम से कम 6 महीने की मैंबरशिप फीस में डिस्काउंट दे। क्लब के पुराने सदस्य आर.के. गांधी तथा विमल सचदेवा ने इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष तथा डिविजनल कमिश्नर को एक मैसेज भी भेजा है। गांधी व सचदेवा ने बताया कि 3 महीने तक क्लब बिल्कुल बंद रहने से क्लब को मेंटेनैंस का कोई खर्चा नहीं पड़ा और न ही क्लब में कोई समारोह इत्यादि हुआ इसलिए एक साल की फीस इक_ी जमा करवाने वाले सदस्यों को कम से कम 6 महीने का डिस्काउंट दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सरकारी निर्देशों के तहत रात 9 बजे तक ही कोई भी रैस्टोरैंट डाइन सुविधा प्रदान कर सकता है। अब देखना है कि कितने सदस्य क्लब की कैटरिंग व्यवस्था का लाभ उठाते हैं।

Vaneet