AAP सांसद अशोक मित्तल ने यूनिवर्सिटी कैंपस में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, मार्च पास्ट में लिया भाग
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 05:41 PM (IST)
जालंधर : तिरंगे से सजे LPU कैंपस ने देशभक्ति और एकता के रंगों के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। तिरंगे की पोशाक पहने एलपीयू का पूरा समुदाय जश्न मनाने के लिए एक साथ आया। मुख्य अतिथि सांसद (राज्यसभा) एवं एलपीयू के संस्थापक चांसलर डा. अशोक कुमार मित्तल ने ध्वज फहराया। पीठासीन अधिकारी के रूप में एलपीयू की प्रो-चांसलर कर्नल रश्मि मित्तल भी वहां मौजूद थीं।
NCC, NSS, नवाचार, अनुसंधान, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी विविध उपलब्धियों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई प्रतिभाशाली छात्रों ने मार्च पास्ट में भाग लिया और ध्वज और उसके मूल्यों को श्रद्धांजलि दी। सांसद (राज्यसभा) एवं एलपीयू के संस्थापक चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कर्मचारियों और छात्रों को संबोधित करते हुए देश को आजादी दिलाने के लिए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। डॉ. मित्तल ने यूनिकॉर्न स्टार्टअप, डिजिटलीकरण, खेल, शिक्षा, विज्ञान और मनोरंजन सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और ओलंपिक एथलीटों की असाधारण उपलब्धियों की सराहना की।
एलपीयू न केवल डिग्री प्रदान कर रहा है बल्कि छात्रों को करियर बनाने के लिए भी तैयार कर रहा है। हमने छात्रों को खेल शिक्षा में प्रशिक्षित किया ताकि वे वैश्विक स्तर पर देश का प्रदर्शन करके हमें गौरवान्वित कर सकें। डा. मित्तल ने एलपीयू के 24 छात्रों के गौरव को सांझा किया, जिन्होंने 2024 में पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल का 21% प्रतिनिधित्व किया। पूरे कैंपस में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “जय हिंद” आदि के नारे गूंजे, जिससे वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिल में देशभक्ति की भावना भर गई।