शहर की सुरक्षा को लेकर सी.पी. को भेजा मांग-पत्र

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:17 AM (IST)

जालंधर : पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. के जवानों पर हुए हमले को लेकर हिंदू क्रांति दल व अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं ने पुलिस कमिश्रर (सी.पी.) के नाम मांग-पत्र सौंप कर शहर की सुरक्षा यकीनी बनाने की मांग की है। हिंदू क्रांति दल के नेता मनोज नन्हा ने बताया कि मांग-पत्र में कहा गया है कि सुच्ची पिंड से सेना को भी पैट्रोल-डीजल की सप्लाई जाती है, इसलिए वहां की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा सूरानुस्सी में सेना के हथियारों का जखीरा है।

आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन, श्री देवी तालाब मंदिर व संडे बाजार की सुरक्षा भी यकीनी बनाने की मांग की गई है। मांग-पत्र में लिखा है कि शहर में सैंकड़ों लोग बिना पहचान के रह रहे हैं, इसलिए पुलिस एक मुहिम चलाकर बिना सूची दिए किराएदार रखने वाले लोगों पर कार्रवाई की शुरूआत करे या फिर सभी किराएदारों की सूची थाने में देने के आदेश जारी कर उस पर अमल भी करवाए। 
 

Anjna