ट्रेन की चपेट में आकर इकलौती संतान की मौत

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 09:36 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): वीरवार सुबह मकसूदां पुल के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान ननवीर सिंह (18) पुत्र मदन सिंह निवासी हरदेव नगर नजदीक लंबा सिंड चौक के रूप में हुई है। जी.आर.पी. के ए.एस.आई. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ननवीर अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। वह गुरबचन नगर के पास स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। सुबह रेलवे लाइन को पार करते समय वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता भी पहले फैक्टरी में काम करते थे लेकिन अब तबीयत ठीक न होने की वजह से वह घर पर ही रहते हैं। थाना जी.आर.पी. की पुलिस ने इस संबंध में धारा-174 के तहत कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

शताब्दी एक्सप्रैस की चपेट में आया अज्ञात युवक
वीरवार दोपहर राम नगर फाटक के पास नई दिल्ली से अमृतसर की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रैस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शताब्दी के ड्राइवर जय प्रकाश ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी कि रेलवे लाइन पार करते समय एक व्यक्ति शताब्दी की चपेट में आ गया है। सूचना मिलने पर जी.आर.पी. के ए.एस.आई. हीरा सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। उसके पास से कोई भी आई.डी. प्रूफ न मिलने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, उसे 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है

Vatika