जैनरेटर का परीक्षण करते समय हुआ हादसा, पड़ोसी के घर की दीवार टूटी

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 03:11 PM (IST)

जालंधर (राजेश, माही): थाना मकसूदां के अंतर्गत आते गांव शोर डीजल रहित सोलर प्रणाली के जरिए चलने वाले तैयार किए गए जैनरेटर का परीक्षण करते समय हादसा हो गया। सुखनिंदर सिंह निवासी गांव शोर ने बताया कि उनके पड़ोस में अमरजीत सिंह की ओर से डीजल रहित सोलर प्रणाली के जरिए चलने वाले तैयार किए जा रहे जैनरेटर का निरीक्षण करते समय जैनरेटर केबल की पुली अचानक खुल गई जो पड़ोस के घर में जा लगी जिससे एक कमरे की दीवार टूट गई।

उन्होंने बताया कि जैनरेटर के व्हील गिरने वाली जगह से कुछ दूर उनका परिवार बैठा हुआ था जिस कारण कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर थाना मकसूदां के ड्यूटी अफसर कुलबीर सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। कुलबीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने गांव में ही बैठकर आपस में राजीनामा कर लिया है।

Vatika