रात अढ़ाई बजे अर्बन एस्टेट में ट्रांसफार्मर के बाद घर की दीवार से टकराई हाई स्पीड गाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 08:38 AM (IST)

जालंधर(वरुण): अर्बन एस्टेट फेज-1 में देर रात अढ़ाई बजे एक हाई स्पीड गाड़ी बिजली के ट्रांसफार्मर के बाद घर की दीवार से टकरा गई। टक्कर से बिजली का ट्रांसफार्मर खंभों समेत गिर कर सड़क पर आ गया जबकि घर की दीवार भी बुरी तरह से टूट गई। गाड़ी चालक हादसे के बाद मौके से भाग निकला था। 

थाना नं. 7 के प्रभारी ने बताया कि सोमवार की देर रात अढ़ाई बजे एक तेज रफ्तार गाड़ी ने अर्बन एस्टेट फेज-1 में पहले बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मार कर गिरा दिया जबकि बाद में डॉ. चमन लाल नाम के व्यक्ति के घर की दीवार में गाड़ी ठोंक दी। गाड़ी इतनी तेज थी कि घर की दीवार भी टूट गई और अंदर खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जोरदार धमाके के बाद घर के सदस्य उठ गए। 

हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से भाग निकला। घर के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना 7 से ए.एस.आई. विनय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। बिजली का ट्रांसफार्मर टूटने से इलाके की बिजली भी बंद हो गई थी। फिलहाल हादसा करने वाली गाड़ी के चालक का कुछ सुराग नहीं लगा है।

Vatika