स्कूल बस का टायर फटा; बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 08:40 AM (IST)

करतारपुर(साहनी): जी.टी. रोड गांव काहलवां गेट के सामने दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सी.टी. पब्लिक स्कूल की बस स्कूली छात्रों को छोडऩे करतारपुर वापस आ रही थी कि बस का अगला टायर फट जाने से बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा पहुंची। इस दौरान बस में से बच्चे सकुशल बाहर निकाल लिए गए और अन्य गाड़ी की मदद से उन्हें घर भेजा गया।

इसी दौरान तेज रफ्तार फाच्र्यूनर कार सड़क किनारे खड़ी वरना कार को टक्कर मारते हुए बस से जा टकराई जिससे फाच्र्यूनर कार सवार भूपिन्द्र सिंह  वासी अजीत नगर जालंधर बुरी तरह घायल हो गया। इसके साथ वरना गाड़ी में सवार दिलराज सिंह पुत्र गुरबाज सिंह वासी तरनतारन को भी गंभीर चोटें लगीं। 

मौके पर जगजीत सिंह ने बताया कि वे तरनतारन से दवाई लेने लुधियाना जा रहे थे कि सड़क किनारे कार खड़ी कर एक तरफ फ्रैश होने गए थे। इस दौरान अमृतसर की ओर से आ रही तेज रफ्तार फाच्र्यूनर कार ने पहले उनकी गाड़ी (वरना) को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त किया व उसके बाद खराब खड़ी स्कूल बस से टकरा गई। मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. राजकुमार व पुलिस पार्टी ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया व क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर रास्ता बनाया। 

Vatika