रेल लाइनों के पास कूड़ा फैंकने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 09:21 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): अब आर.पी.एफ. ने रेल लाइनों के साथ कूड़ा फैंकने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। इंस्पैक्टर हरविंद्र सिंह ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति रेल लाइनों के पास कूड़ा फैंकता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के अधीन कार्रवाई की जाएगी। जिसमें जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है। 

इसके चलते बशीरपुरा फाटक और गुरु नानक पुरा फाटक के बीच पड़ती रेल लाइनों के पास डिच मशीन से सफाई कर अवैध रास्तों को भी बंद किया जा रहा है ताकि कोई भी इन रास्तों से रेल लाइनों की ओर न जा सके। इसके अलावा कंडम रेलवे क्वार्टरों को भी तोड़ा जा रहा है क्योंकि यह असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों की शरण स्थली बने हुए थे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक करीब 200 कंडम क्वार्टरों को जल्द ही तोड़ दिया जाएगा। 

Edited By

Sunita sarangal