अटारी पहुंचा अफगानी प्याज, सूचना फैलते ही नासिक कारोबारियों ने भाव घटाए

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 08:22 AM (IST)

जालंधर(शैली): प्याज के दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे भाव को लगाम लगाने के लिए अफगानिस्तान प्याज ने भारत में दस्तक दे दी है व 35-35 टन के 4 ट्रक अटारी बार्डर पर पहुंच चुके हैं, जिनकी क्लीयरैंस के बाद मंगलवार तक मंडियों में पहुंचने की आशा है। इसके अतिरिक्त 14 ट्रक अफगानिस्तानी प्याज लेकर अटारी की तरफ बढ़ रहे हैं। 

‘पंजाब केसरी’ द्वारा प्रकाशित अफगानिस्तान के प्याज की भारत में दस्तक के समाचार से प्याज के कारोबारी हैरत में पड़ गए कि यह सूचना उन्हें कैसे मिली। उन्होंने अफगानिस्तानी प्याज की आमद सुनते ही भाव में 3 से 5 रूपए प्रति किलो कमी कर दी। मकसूदां मंडी प्याज कारोबारी जी.एस. कुक्कू ने बताया कि अफगानिस्तानी प्याज की आमद से भारतीय स्टॉकिस्ट काफी रेट कम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News