गर्व : एग्रीकल्चर की छात्रा कविता को मिला कनाडा से 1 करोड़ के पैकेज का ऑफर

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 07:41 PM (IST)

जालंधर(दर्शन): भारत में पहली बार एग्रीकल्चर एजुकेशन के लिए लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी की एम.एससी. एग्रीकल्चर (एग्रोनॉमी) के अंतिम वर्ष की छात्रा कविता फेमन को एक करोड़ रुपए के पैकेज का ऑफर मिला है। कविता को कनाडा के मोनसेंटो ग्रुप में प्रोडक्शन मैनेजर की जॉब की पेशकश की गई है और वह इस पैकेज पर अप्रैल महीने में ही कम्पनी के मैनीटोबा कार्यालय में शामिल होंगी। 

यह पैकेज एग्रोकैमिकल्स के ग्लोबल लीडर मोनसेंटो, जो अब बायर ग्रुप के क्रॉप साइंसेज डिवीजन का एक हिस्सा है, द्वारा कविता को ऑफर दिया गया है। प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में कविता कम्पनी की मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं के प्रति प्लाङ्क्षनग, को-आर्डीनेशन, कंट्रोल आदि के लिए शामिल होगी। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा कविता को यह ऑफर एक प्रारंभिक टैस्ट और इंटरव्यू के आधार पर दिया गया जिनमें कविता पूरी तरह सफल रही। कविता का कहना है कि कृषि विज्ञान अब टैक्नोलॉजी के मार्गदर्शन में बदलाव के कगार पर है। 

बायोटैक्नोलॉजी में इनोवेशंस से लेकर डाटा साइंस के उपयोग तक का क्षेत्र नवीनतम तकनीकों को अपना रहा है।स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के डीन डा. रमेश कुमार का कहना है, ‘‘कविता हमारे स्कूल के एग्रोनॉमी प्रोग्राम के होनहार विद्यार्थियों में से एक है। मोनसेंटो में जॉब पाना हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News