प्रदूषण फैलाने में गांवों के लोग भी पीछे नहीं!

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 10:40 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): ऐसा माना जाता है कि प्रदूषण फैलाने में शहरवासी गांव वालों से आगे रहते हैं पर इसको नजदीकी गांव काहलवां ने गलत साबित किया है। 

काहलवां में गत दिनों कई टन कूड़ा जलाया गया है जिससे सारे इलाके में जहां गंदा धुआं फैला रहा, वहीं जहरीली हवा ने इलाके के लोगों को बेहद परेशान किए रखा। मामले बारे इलाके के कुछ लोगों ने बताया कि इलाके में कूड़े का एक डंप बनाया गया है पर वहां से कूड़े की रैगुलर निकासी नहीं हो रही थी जिसके कारण लोगों ने कूड़े को आग लगा दी है।   

Vatika