अलर्ट: बस स्टैंड व आबादपुरा में पुलिस की बड़ी सर्च

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 10:14 AM (IST)

जालंधर(वरुण): सेना प्रमुख बिपिन रावत के पंजाब में फिर से उग्रवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयासों के बयान आने के बाद जालंधर पुलिस ने बस स्टैंड व आबादपुरा के घरों में सर्च अभियान चलाया। रविवार को शहर के चौराहों पर पुलिस टीमें भी तैनात देखी गईं। 

थाना-6 के प्रभारी ओंकार सिंह बराड़, चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज सेवा सिंह, डॉग स्क्वॉयड, बम निरोधक दस्ते और पुलिस फोर्स को लेकर बस स्टैंड पहुंचे। पुलिस ने यात्रियों के सामान को चैक किया जबकि कुछ लोगों के आई.डी. कार्ड देखे गए। पुलिस ने ज्यादातर जे. एंड के. जाने व वहां से आने वाली बसों की तलाशी ली। 

बस स्टैंड के पार्किंग स्थलों को भी खंगाला गया। इसके बाद पुलिस आबादपुरा के लिए रवाना हो गई जहां संदिग्ध लगने पर कुछ लोगों से पूछताछ करके उन्हें छोड़ दिया गया। कुछ लोगों के घरों की तलाशी ली गई जिन पर आपराधिक केस दर्ज हैं। थाना-6 के प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ का कहना है कि दीवाली के मद्देनजर चैकिंग की जा रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो पुलिस को जरूर सूचना दें।

Vatika