कै. अमरेन्द्र पर दोगली गेम खेलने के लगाए आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 11:57 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): कैप्टन अमरेन्द्र सिंह दोगली गेम खेल रहे हैं। कै. अमरेन्द्र और बादल परिवार आपस में मिले हुए हैं और दोनों 5-5 साल राज करने के एजैंडे पर काम कर रहे हैं। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद कांग्रेसी नेताओं ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ के सामने लगाए। जाखड़ कल जिला कांग्रेस से संबंधित कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनने और उनकी नब्ज टटोलने को लेकर जालंधर दौरे पर आए हुए थे। इसी संदर्भ में जिला कांग्रेस देहाती ने अर्बन एस्टेट फेस-2 तथा जिला कांग्रेस शहरी ने लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में अलग-अलग बैठकें कीं। दोनों बैठकों में देहाती व शहरी से संबंधित विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए। परंतु इन बैठकों में उपस्थित कांग्रेस नेताओं, ब्लाक प्रधानों, पार्षदों, जिला परिषद व ब्लाक समितियों सहित फ्रंट्रियल संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी ही सरकार के विरुद्ध ताबड़तोड़ हमले किए जिन्हें सुनकर पंडाल कई बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 
PunjabKesari, Amarinder accused of playing double game
10 वर्षों तक अकाली दल-भाजपा गठबंधन की ज्यादतियों को बर्दाश्त करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार के अढ़ाई वर्षों में हो रही उनकी रुसवाई को लेकर दिल के गुबार निकालने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। कार्यक्रम में विधायकों को बोलने का मौका नहीं मिला परंतु दोनों कार्यक्रमों में मंच पर उपस्थित विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दातों तले उंगलियां दबाए मन ही मन प्रसन्न थे क्योंकि जो हालात वर्करों के हैं ऐसे ही हालात विधायकों के भी सरकार में उनके स्तर पर बने हुए हैं। जिला कांग्रेस देहाती की मीटिंग में हालात उस समय रोचक स्थिति में पहुंच गए जब एक नेता ने सरकार की सभी स्कीमों के ठीक से लागू होने के बारे में बोलना शुरू किया। ऐसा सुनते ही कांग्रेस के अन्य नेता भड़क गए और उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी जिससे माहौल खासा शोर-शराबे वाला बन गया। दोनों मीटिंगों में नेताओं को अपने विचार रखने के लिए माइक हासिल करने को लेकर भी खासी जद्दोजहद करनी पड़ी परंतु माइक केवल चुनिंदा वक्ताओं के हाथों में ही थमाया जा रहा था।
PunjabKesari, Amarinder accused of playing double game
ज्यादातर नेताओं का फोकस ब्यूरोक्रेट्स के हावी होने, बेअदबी व बरगाड़ी कांड, वर्करों की सुनवाई न होना, कांग्रेस नेताओं की एडजस्टमैंट न होना, स्मार्ट कार्ड, नगर निगम से संबंधित समस्याओं सहित जनता से संबंधित समस्याओं पर रहा। जिला कांग्रेसी देहाती की मीटिंग प्रधान सुखविन्द्र सिंह सुक्खा लाली की अगुवाई में हुई जिसमें विधायक चौधरी सुरिन्द्र, विधायक लाडी शेरोवालिया, पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़, जिला कांग्रेस के पूर्व प्रधान कैप्टन हरमिन्द्र सिंह, विक्रमजीत चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा. नवजोत दहिया, महिला कांग्रेस की प्रधान कर्मजीत मुल्तानी, वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता अश्विन भल्ला, जिला यूथ कांग्रेस देहाती के प्रधान हनी जोशी, ब्लाक समिति मैंबर परमिन्द्र सिंह सोढी हरिपुर, चरणजीत सिंह चन्नी, दीपा लछेर, गगनदीप औजला, भुवनेश कंडा, दमन कुराला, मेहुल बांसल, जसकरण सिंह आदि मौजूद थे। 
PunjabKesari, Amarinder accused of playing double game
वहीं जिला कांग्रेस शहरी की बैठक में पंजाब कांग्रेस के उपप्रधान व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी, विधायक राजिन्द्र बेरी, विधायक सुशील रिंकू, विधायक जूनियर हैनरी, विधायक परगट सिंह, मेयर जगदीश राज राजा, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट करतारपुर के चेयरमैन राजिन्द्रपाल सिंह राणा रंधावा, जिला महिला कांग्रेस की प्रधान डा. जसलीन सेठी, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सतनाम बिट्टा, मनजिन्द्र जौहल, अमृत खोसला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुदेश विज, सीनियर डिप्टी मेयर सुरेन्द्र कौर, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, जिला यूथ कांग्रेस शहरी के प्रधान अंगद दत्ता, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास संगर वाल्मीकि, राहुल-प्रियंका गांधी के प्रदेश चेयरमैन जगजीत सिंह लक्की, अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश वाइस चेयरमैन नासिर सलमानी, प्रवासी सैल के वाइस चेयरमैन जब्बार खान, पार्षद सुशील कालिया विक्की, पार्षद दीपक शारदा, पार्षद बंटी नीलकंठ, बिक्रम खैहरा, कुलदीप भुल्लर, रवि सैनी, रमित दत्ता, जिला कांग्रेस ट्रांसपोर्ट सैल के चेयरमैन जगजीत कंबोज, राजकुमार राजू, हरजिन्द्र लाडा, टोनू जिंदल, बोब मल्होत्रा, पौंटी राजपाल, नरेश वर्मा, विशाल गिल, संदीप खोसला, भूपेश सुगंध, बब्बू सिडाना, रणदीप सिंह संधू, प्रवीण पहलवान, चरणप्रीत सिंह, जसकरणबीर सिंह आदि मौजूद थे।
PunjabKesari, Amarinder accused of playing double game


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News