भारतीय इंजीनियर की कमाल की कहानी, एंबुलैंस से पहले पहुंच ब्रिटिश नागरिकों की थी मदद

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 11:42 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत) : कोरोना काल में भारतीय मूल के यू.के. सिटीजन अजय कंवर पिछले दिनों भारत आए। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश नागरिकों की उन्होंने कोविड के दौरान दिल से सेवा की। अजय ने बताया कि उनका जन्म लंदन में हुआ है जबकि पढ़ाई बरमिंघम में, जिसके बाद वह इंजीनियर बने और फिर यू.के. के एन.एच.एस. वैसट मिडलैंड ऐंबूलैंस सर्विस और वारविकशायर हार्ट में बतौर वालंटियर काम कर रहे हैं, जिसमें उन्हें बढिया काम करने के लिए सर्वोत्तम वालंटियर क्विंज पलैटीनम जुबली मैडल से नवाजा गया। 

अजय कंवर ने बताया कि कोरोना काल में मरीजों को तुरंत सेवाएं देने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए स्त्रोतों की कमी थी, पर वैसट मिडलैंडस ऐंबूलैंस सेवा ने ट्रेनिंग दी और एमरजैंसी स्थितियां के साथ निपटने के लिए दिन-रात काम किया। जैसे ही कोरोना में किसी मरीज को एमरजैंसी सेवा की जरूरत पड़ती थी, वह तुरन्त मौके पर पहुंच जाते थे। उनकी इसी काम को देखते उन्हें सम्मान दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News