अद्भूत नजाराः एक बार फिर पंजाब के कई हिस्सों में दिखे हिमाचल के पहाड़

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 05:38 PM (IST)

जालंधरः एक तरफ जहां पूरी दुनिया सहित पंजाब में भी कोरोना महामारी का कहर जारी है, वहीं एक बार फिर दोआबा की धरती से हिमाचल की खूबसूरत वादियां नजय आई हैं। माहिरों का कहना है कि गत रात से रुक -रुक हो रही बारिश के कारण आसमान में से धूल साफ़ हुई है, जिस कारण होशियारपुर और जालंधर से हिमाचल के पहाड़ नज़र आने लगे हैं। चाहे जिला होशियारपुर से पहाड़ों का नज़ारा साफ नज़र आ रहा था लेकिन जालंधर से यह नज़रा पिछली बार जितना साफ नहीं था और हिमाचल के पहाड़ कुछ देर नजर आने के बाद ही दिखाई देने बंद हो गए। 

PunjabKesari

पिछले साल भी अप्रैल महीने में नज़र आईं थीं हिमाचल की वादियां
दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल मतलब 2020 में भी अप्रैल महीने में जालंधर से हिमाचल के पहाड़ नज़र आए थे। पिछले साल 3 अप्रैल को दोआबा की धरती से यह नज़ारा देखा गया था। दरअसल 2020 में कोरोना वायरस कारण के देश भर में पूरी तरह लॉकडाउन था, जिस कारण जहां सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद था, वहीं कारखाने, फैक्ट्रियां और हर तरह की औद्योगिक इकाईयों के बंद होने के कारण प्रदूषण धीरे -धीरे कम हो गया था, जिसका प्रभाव देश के कई राज्यों में देखने को मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News