आनंद सुसाइड केस; बिट्टू चावला ने कोर्ट में लगाई एंटीसिपेटरी बेल, भाई लक्की और भांजा मंदीप गए जेल

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 08:43 AM (IST)

जालंधर(मृदुल): टैगोर नगर में गत दिवस हुए कमल आनंद सुसाइड केस में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी बंटू सारंगल और अरुण सहगल को पकड़ नहीं पाई है। वहीं कमल आनंद की पत्नी सीमा की सप्लीमैंटरी स्टेटमैंट में केस में सामने आए आरोपी बिट्टू चावला के भाई लखबीर लक्की और भांजे मंदीप मक्कड़ को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
PunjabKesari
जबकि सूत्रों की मानें तो कमल आनंद और अरुण सहगल के साथ जुआ खेल रहे आरोपी बिट्टू चावला ने कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल लगा दी है। ए.सी.पी. सरबजीत राय ने बताया कि केस में आरोपी बंटू सारंगल की भूमिका को पुख्ता तरीके से जांचा जा रहा है, क्योंकि केस में लेनदेन काफी पुराना बताया जा रहा है। आरोपी अरुण सहगल और बंटू के घर पर रेड की गई थी, मगर दोनों वहां नहीं थे। 


अरुण सहगल व बंटू पुलिस पर बना रहे राजनीतिक दबाव! 
सूत्रों की मानें तो केस में मुख्य आरोपी अरुण सहगल और बंटू सारंगल दोनों ही केस से निकलने के लिए पुलिस पर राजनीतिक दबाव बना रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि दोनों ही शहर में अंडरग्राऊंड हुए पड़े हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News