स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में मनाया गया अन्नकूट उत्सव

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 10:53 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू-सूर्या एन्क्लेव स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में स्थित बी.ए.पी.एस. स्वामीनारायण मंदिर (अक्षरधाम) में अन्नकूट उत्सव (छप्पन भोग) भक्तिभाव के साथ सैंकड़ों भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 
PunjabKesari, Annakut festival celebrated in Swaminarayan Akshardham temple
बी.ए.पी.एस. स्वामीनारायण संप्रदाय के गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के पावन मार्गदर्शन में विश्व भर में स्थापित 1200 से अधिक स्वामीनारायण मंदिरों में अन्नकूट सहित सभी हिन्दू पर्व और त्यौहार भक्तिभाव, भाईचारे और सौहार्द के साथ भव्यतापूर्वक मनाए जाते हैं। सुबह 11 बजे मंदिर प्रांगण में बनाए गए सुंदर गोवर्धन पर्वत के पूजन के साथ उत्सव का प्रारम्भ हुआ। इस विशेष उत्सव में दिल्ली अक्षरधाम से पधारे महंत पूज्य मुनिवत्सल स्वामी ने भक्तों की ओर से भगवान और गोवर्धन जी का पूजन किया। 

वहीं ‘पंजाब केसरी’ के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा ने भी अन्नकूट उत्सव में भगवान स्वामीनारायण के दर्शन कर आरती में हिस्सा लिया। पूज्य मुनिवत्सल स्वामी ने अन्नकूट के इतिहास पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि यदि हमें अपनी ये सनातन परम्पराएं बनाए रखनी हैं तो इसके लिए धरती और पर्यावरण को स्वच्छ रखना ही होगा। 12 बजे मुख्य मंदिर में भगवान के समक्ष 700 से अधिक व्यंजनों को सजा कर भोग के रूप में निवेदित किया गया तथा अन्नकूट की प्रथम आरती सभी भक्तों और संतों द्वारा की गई। इसके बाद कीर्तन किया गया।
PunjabKesari, Annakut festival celebrated in Swaminarayan Akshardham temple
इसके अलावा मंदिर में आए बच्चों के लिए एक फन जोन भी बनाया गया था जिसमें विभिन्न गेम्स और झूले आदि रखे गए थे। वहीं कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से शाम तक प्रत्येक घंटे आरती चलती रही। दिन भर दर्शनार्थियों को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जाता रहा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal