जानलेवा हो सकता है कान का लगातार बहना : डा. पासी

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 11:50 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): गला, नाक व कान की बीमारियों तथा हैड एंड नैक कैंसर के इलाज का अति आधुनिक तकनीकों बारे डाक्टर्स को जानकारी प्रदान करने हेतु पटेल अस्पताल द्वारा 6वीं वार्षिक लाइव हैड एंड नैक सर्जीकल वर्कशॉप व 7वीं हैड एंड नैक फोरम का आयोजन किया गया। 

17 नवम्बर तक चलने वाली इस वार्षिक कांफ्रैंस के पहले दिन मौलाना आजाद मैडीकल कॉलेज नई दिल्ली के ई.एन.टी. डिपार्टमैंट के डायरैक्टर प्रो. डा.जे.पी. पासी, अपोलो अस्पताल मुम्बई के डा. अनिल डी क्रूज, पटेल अस्पताल के ई.एन.टी. विभाग के प्रमुख  डा. शमित चोपड़ा, सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली के डा. दविंद्र राय व डा. मनीष मुंजाल, आल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साइंसिज दिल्ली के डा. आलोक ठाकुर, फोॢटस अस्पताल दिल्ली के डा. पी.पी. सिंह द्वारा पटेल अस्पताल के आप्रेशन थिएटर में अलग-अलग रोगियों के किए गए आप्रेशन का सीधा प्रसारण होटल फार्चून में बैठे डाक्टरों ने देखा।

तदोपरांत शुक्रवार शाम को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना आजाद मैडीकल कॉलेज के डा. जे.सी. पासी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में रोगी कई बार कान, नाक व गले की बीमारियों को मामूली समझ कर अनदेखा कर देते हैं, जोकि बाद में गम्भीर समस्या बन जाती है। उन्होंने कहा कि कान में इंफैक्शन या कान में से लगातार बदबूदार पानी निकलने की स्थिति में तुरंत किसी विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए, क्योंकि अगर इसका इलाज शुरू में न किया जाए तो बीमारी दिमाग में चली जाती है, जोकि कई बार जानलेवा भी साबित होती है। इस तीन दिवसीय कांफ्रैंस में देश के विभिन्न शहरों के डाक्टर हिस्सा ले रहे हैं। 

Reported By

Bhupinder Ratta