ट्रैवल एजैंट कपिल शर्मा पर ठगी का एक और केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 10:51 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): स्टडी एक्सप्रैस के मालिक कपिल शर्मा पर एक और मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को नूरमहल निवासी जसप्रीत सिंह (24) पुत्र अमरजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि कपिल ने उसे कनाडा भेजने के नाम पर 6 किस्तों में बैंक ट्रांसफर और नकद के माध्यम से कुल 13,95,311 रुपए लिए थे लेकिन वीजा रिफ्यूज हो गया। इसके बावजूद आरोपी कपिल शर्मा ने कोई भी पैसा वापस नहीं किया। 

पीड़ित युवक ने मई, 2019 को आरोपी के खिलाफ डी.सी.पी. को शिकायत दी थी जिसके बाद एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल (ए.एच.टी.सी.) ने मामले की जांच पूरी होने के बाद थाना नई बारादरी में कपिल शर्मा के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420, 120 व पंजाब ट्रैवल प्रोफैशनल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Edited By

Sunita sarangal