जालंधर में मिला एक और कोरोना वायरस POSITIVE, मरीजों की संख्या हुई  7

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 09:41 AM (IST)

जालंधर( रत्ता ): जिले में अब तक 6 लोगों को अपनी चपेट में ले चुके करोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है और इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 7 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में भर्ती निजातम नगर निवासी युवक रवि छाबड़ा का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उल्लेखनीय है कि उक्त युवक की माता का पहले ही ही करोना टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है। 

पंजाब में अब तक 7 लोगों की मौत
पंजाब में अब तक इस वायरस से 7 मौतें हो चुकी है। 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुज़ुर्ग की मौत हुई, जो पिछले दिनों जर्मनी से इटली होता हुआ आया था। दूसरी मौत 29 मार्च को नवांशहर के पाठक के संपर्क में आने वाले होशियारपुर के एक व्यक्ति की हुई, जो अमृतसर में भर्ती था। तीसरे मामले में 30 मार्च को लुधियाना की 42 वर्षीय महिला ने पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में दम तोड़ दिया है। 31 मार्च को चंडीगढ़ के पी. जी.आई. में भर्ती मोहाली के 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की चौथी मौत हो गई, जबकि 3 अप्रैल को 5वीं मौत अमृतसर के पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह खालसा की हुई, जिन्होंने अमृतसर के श्री गुरु नानक देव अस्पताल में दम तोड़ा। 5 अप्रैल को लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में 69 वर्षीय महिला की मौत हुई, जो कि पंजाब में 6वीं मौत थी। अमृतसर के गुरू नानक देव अस्पताल में भर्ती पठानकोट जिले के सुजानपुर की 75 वर्षीय औरत की भी मौत हो गई थी। इस तरह पंजाब में कोरोना वायरस के कारण अब तक 7मौतें हो चुकी हैं।

Reported By

Bhupinder Ratta