एंटी करप्शन एंटी क्राइम स्टाफ की मीटिंग आयोजित

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 03:51 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): एंटी करप्शन एंटी क्राइम स्टाफ की तरफ से स्थानीय होटल में बुलाई गई एक मीटिंग दौरान जश्न चौधरी (मिक्की) को पंजाब व्यापार सैल का पंजाब प्रधान जबकि सतीश कुमार को जालंधर जिले का उप प्रधान बनाया गया। संगठन की पंजाब प्रधान मंजू अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. सरहदी ने संबोधित करते हुए संगठन के सदस्यों को अपने पद पर ईमानदारी से कार्य करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि संगठन एक परिवार की तरह है जो देश से भ्रष्टाचार, नशा और अपराध को खत्म करने के लिए प्रशासन से साथ खड़ा है। इस समारोह में राष्ट्रीय उप प्रधान शिव दर्शन ढींगरा, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र यादव, चेयरमैन पंजाब व्यापार सैल रिशु जिंदल, सीनियर उप प्रधान पंजाब रविश कुमार, जिला प्रधान राम अरोड़ा, अनुराग पंडित, मोहेंद्र, गगन कुमार, सुमन शर्मा, सुशील कुमार, शंकर नंदा, सुदेश कुमार, राज शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal