जनहितैषी वित्तीय सुधारों में तेजी लाई जाएगी: अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 06:54 PM (IST)

जालंधरः सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था का मूल आधार है तथा रोजगार सृजन का अहम माध्य्म है जिन्हें संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए वांछित योजनाओं को लागू किया जाएगा। हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी और पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल के नेतृत्व में गये लघु उद्योग भारती प्रतिनिधिमण्डल के साथ बातचीत के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में भारत की आर्थिकता को सुद्दढ़ करने के लिए कई जनहितैषी वित्तीय सुधारों में तेज़ी लाई जाएगी। 

ठाकुर से गुरुवार को दिल्ली में मिले इस प्रतिनिधिमंडल में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय सचिव दिनेश लाकड़ा, प्रचार प्रभारी विक्रान्त शर्मा, अवनीश परमार और अन्य गण्यमान्य शामिल थे। इस दौरान उद्योगों एवं जनसाधारण को पेश आने वाली आयकर, बैंकिंग, वित्तीय विसंगतियों की भी चर्चा की गई। ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलवाया कि आर्थिक एवं विकासात्मक सुधारों के कारण ही समृद्ध, सक्षम, शक्तिशाली भारत का स्वप्न पूर्णत: साकार होगा। उन्होंने कहा कि देश से भ्रष्टाचार, जातिवाद, सम्प्रदायवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद की समाप्ति होगी और सर्वसुविधा सम्पन्न न्यू इंडिया का संकल्प भी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा।

ठाकुर ने लोगों से खासकर हिमाचल प्रदेश निवासियों से कहा कि वह अपने क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्यों और अन्य समस्याओं की उन्हें जानकारियां देते रहें जिससे वे इसके आधार पर विकास कार्य करवा सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने उन्हें लगातार चार बार विजयी बनाकर सांसद बनाया है, इसलिए अब उनका कर्तव्य है कि वह पहले से अधिक विकास कार्य करवाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News